रायपुर। फेक न्यूज फेंकने वाले सावधान…अगर कहीं भी फेक न्यूज फेंकी, तो फंसोगे जरूर। पूरे छत्तीसगढ़ में इसके लिए फेक न्यूज नियंत्रण एवं मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है।  ये सेल न सिर्फ फेक न्यूज पर नजर रखेगा, बल्कि फेक न्यूज को लेकर आयी शिकायतों की समीक्षा भी करेगा।  

ये होंगे इसके पदाधिकारी:

इस सेल का चीफ रायपुर आईजी आनंद छाबड़ा को बनाया गया है। पदेन सचिव जनसंपर्क के संयुक्त सचिव उमेश मिश्रा होंगे। समिति के सदस्यों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख, शासकीय अधिवक्ता आनंद मोहन ठाकुर, देव सेनापति सीईओ चिप्स, पत्रकार आवेश तिवारी और रश्मि मिश्रा शामिल हैं।

कहां करें शिकायत:

शनिवार को कमेटी की पहली बैठक हुई, जिसमें फेक न्यूज के नियंत्रण पर कड़ी कार्रवाई को लेकर विचार किया गया। वहीं शिकायतों पर कानून कार्यवाही के सरलीकरण पर भी विचार किया गया। शिकायतों के लिए समिति की तरफ से एक ई-मेल आईडी भी जारी किया गया है, जिसका पता है। फेकन्यूज डॉट शिकायत एट द रेट जी मेल डॉट कॉम ([email protected]) पर समिति के पास लिखित तौर पर शिकायत भेजी जा सकती है। उसके बाद सेल उसकी जांच कर कार्रवाई करेगा।   Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें  Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।