नईदिल्ली। देश इस वक्त कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है। लगातार कोविड-19 पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं. अब इसी बीच 101 पूर्व नौकरशाहों ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को खत लिखा है. पूर्व नौकरशाहों ने कहा है कि कोरोना वायरस के दौरान मुसलमानों के साथ भेदभाव हो रहा है और कोरोना के लिए उनको जिम्मेदार ठहराना निंदनीय है

इन सभी नौकरशाहों ने मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को खुला खत लिखकर मुस्लिमों को प्रताड़ना से बचाने की अपील की है पत्र में कहा गया है कि कोरोना वायरस के केस बढ़ने के बाद तब्लीगी जमात में इकट्ठा हुए लोगों की आलोचना की गई जबकि इस तरह का धार्मिक जुटाव अकेले इस जगह नहीं हुआ

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।