रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना पाॅजिटिव का दूसरा मामला सामने आया है। कोरोना की जांच पाजिटिव आने पर युवती को एम्स में शिफ्ट किया गया है।बता दें कि युवती बीते 17 मार्च को ही लंदन से रायपुर लौटी थी, उसे होम आइसोलेशन पर रखा गया था। दो दिन पहले उसका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी सामने आई।

घर के चार सदस्यों के अलावा दो नौकरों के भी सैम्पल जांच के लिए भेजे गए

इस मामले में युवती के घर के चार सदस्यों के अलावा दो नौकरों के भी सैम्पल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। सभी को होम आइसोलेशन की हिदायत दी गई है।

ब्रिटेन केवेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय में कर रही थी पढ़ाई

कोरोना पाॅजिटिव युवती यूके के वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही है। रायपुर लौटने के बाद एयरपोर्ट पर भी उसकी स्क्रीनिंग की गई थी, तब वह सामान्य थी। कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने उसे 14 दिन के होम आइसोलेशन पर भेज दिया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो लंदन से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर भी युवती की स्क्रीनिंग की गई थी, तब वह सामान्य थी, लेकिन दो दिन पहले उसे सर्दी-खांसी, सिर दर्द, बाॅडी पेन के साथ बुखार हुआ था। स्वास्थ्य विभाग ने सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा था, रिपोर्ट आई तो कोरोना पाॅजिटिव निकली। लिहाजा उसे एम्स शिफ्ट करना पड़ा।

छत्तीसगढ़ में तीन केस की पुष्टि

बता दें कि राजधानी की एक अन्य युवती में पहले ही कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। वहीं आज राजनांदगांव में बैंकाक से लौटे युवक में संक्रमण की पुष्टि होने से छत्तीसगढ़ कोरोना सं​क्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें  Facebook पर

Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।