नई दिल्ली । देशव्यापी लॉकडाउन के बीच सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने भारत से विदेश के कुछ चुनिंदा गंतव्यों के लिए विशेष उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है। एयर इंडिया द्वारा पहले चरण में 9 से 15 मई तक अमेरिका के विभिन्न शहरों से भारत के लिए गैर-अनुसूचित वाणिज्यिक उड़ानों को संचालित किया जाएगा।

वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका से भारत की यात्रा की लागत यात्रियों द्वारा वहन की जाएगी।

बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को घोषणा की थी कि विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने जाने वाली विशेष उड़ानों में भारत से जाते समय यात्री टिकट बुक करा सकेंगे। एयर इंडिया ने अभी भारत से अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर के लिए विशेष उड़ानों की टिकट बुकिंग शुरू कर दी है।

एयर इंडिया के विशेष विमानों में वही यात्री टिकट बुकिंग करा सकते हैं जो अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बंद होने से पहले भारत आए थे और बाद में यहीं फंस गए। एक मई को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, एयर इंडिया ने ये सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है।

वंदे भारत मिशन के तहत, एयर इंडिया विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए 12 देशों में 64 उड़ान का संचालन करेगी। विमान खाली न जाएं इसीलिए भारत से उन देशों के यात्री ले जाए जाएंगे। एयरलाइन केवल उन देशों के लिए टिकट बुक कर रही है जो वर्तमान में यात्रियों के प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं।

कुल 64 उड़ानों में से 12 उड़ानें खाड़ी देशों के लिए भी आरक्षित हैं, लेकिन ये देश बाहर से किसी भी यात्री को आने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। इन उड़ानों का मकसद विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लौटने के क्रम में थोड़ी राहत देना है।

इन शर्तों के साथ कर सकेत हैं यात्रा एयर इंडिया ने विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए कुछ मानदंड भी निर्धारित किए है जिसके बाद ही यात्रियों को विदेश जाने के लिए यात्रा की अनुमति दी जाएगी।

भारतीय और विदेशी नागरिक जो गंतव्य देश के कम से कम एक वर्ष की अवधि के वैध वीजा रखते हैं। ग्रीन कार्ड या ओसीआई कार्ड धारक। यात्रा का पूरा खर्च यात्री वहन करेगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें।