नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus Lockdown) लॉकडाउन की वजह से देश के सभी बैंक लगातार कई तरह के कदम उठा रही हैं। सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing ) जैसी और भी कई नए नियम में भी इजाद किए हैं। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) की ओर से एक बार फिर से अपने खुलने का समय चेंज किया है। भारतीय स्टेट बैंक ने देशभर के सभी ब्रांचों को अलग-अलग समय पर खोला जा रहा है। जिसकी जानकारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital Platform) पर दे रहा है।

SBI ने बदली Timing

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दी जानकारी के अनुसार ब्रांचों को खोलने का टाइम टेबल चेंज ( Time Table Change ) कर दिया है। वैसे मौजूदा समय में देश के सभी हिस्सों में बैंक का खुलने का समय 11:30 बजे का है। अगर आप अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच ( SBI Branch ) के टाइम के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो एसबीआई की वेबसाइट ( SBI Website ) पर जाकर चेक कर सकते हैं।

सभी ब्रांचों समय अलग-अलग

अलग-अलग राज्‍यों में एसबीआई अपनी शाखाएं अलग-अलग समय पर खोल रहा है। बैंक मैनेजिंग डायरेक्टर, रिटेल बैंकिंग, पीके गुप्‍ता के अनुसार कई राज्‍यों में बैंक ब्रांचों को खोलने और बंद करने के समय में रोक लगाई हैं। पीके गुप्ता ने बताया कि कुछ राज्‍यों में यह समय सुबह 7 से 10 तक का है तो कुछ राज्यों में यह टाइम 8 से 11 बजे तक है। वहीं कई राज्यों में यही समय सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक का रखा गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net