रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे है। कोरोना के गहराते संकट के बीच राज्य सरकार ने कल प्रदेश में छुट्टी का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक महीने के चौथे शनिवार यानि 23 मई को पूरे छत्तीसगढ़ में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

आज फिर छत्तीसगढ़ मिले यहां 16 मरीज, अब ये जिला बना नया हॉटस्पॉट

आपको बता दें कि कोरोना के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मई महीने में हर शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। हालांकि दफ्तर और अन्य कार्यालय खुले रहते थे, लिहाजा गतिविधियों लॉकडाउन के बावजूद कमी नहीं दिखती थी। ऐसे में लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए प्रदेश में चौथे शनिवार को सामान्य अवकाश का ऐलान किया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Chutti.png

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।