रायपुर। उत्तर पश्चिम दिशा से गर्म हवाओं के लगातार प्रवेश करने से छत्तीसगढ़ में तापमान में काफी इजाफा हो रहा है. बीते चार दिनों के भीतर प्रदेश के तापमान में चार डिग्री से अधिक तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। 24 मई को सबसे अधिक गर्मी दुर्ग में दर्ज की गई। यहां का तापमान 45.4 डिग्री के करीब व रायपुर, बिलासपुर का तापमान 44.6, अम्बिकापुर में भी बढ़ा तापमान 41.5 डिग्री दर्ज किया गया। पेड्रारोड़ के तापमान में भी इजाफा होकर 42 डिग्री पहुंचा, जगदलपुर का तापमान 40.9 डिग्री दर्ज किया गया ।


25 मई को नवतपा शुरू


मौसल विभाग के अनुसार 27-28 मई तक धूप से राहत नहीं मिलनें वाली। 25 मई को नवतपा शुरू होगा. रोहणी नक्षत्र में सूर्य प्रवेश करेगा, नवतपा को एक दिन बचा है, मगर तेज गर्मी का एहसास अभी से होने लगा है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार उत्तर पश्चिम से गर्म और शुष्क हवाएं आ रही हैं, जिसके कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि देखी जा रही थी। आने वाले 24 घंटे में प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। अभी फिलहाल मौसम शुष्क रहने की संभावना है।