बिलासपुर। एक ओर प्रदेश के कॉलेजों में रैगिंग (ragging) समाप्त होने का दावा किया जाता है, लेकिन वहीँ दूसरी ओर रैगिंग (ragging) की शिकायतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रैगिंग (ragging) का मामला सामने आया है। इस बार सिम्स में गुमनाम पत्र से रैगिंग (ragging) की शिकायत मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। भारत सरकार को किसी ने पत्र लिख कर एमबीबीएस के 180 छात्रों के साथ रैगिंग होने की शिकायत की है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए भारत सरकार ने सिम्स प्रबंधन से जानकारी मांगी है।

हर दिन जूनियर छात्र रैंगिंग का शिकार हो रहे

किसी शख्श की ओर से लिखे गए गुमनाम पत्र में भारत सरकार से कहा गया है कि हास्टल में हर दिन जूनियर छात्र रैंगिंग (ragging) का शिकार हो रहे हैं। जूनियर छात्र सीनियर छात्र के डर से प्रबंधन से शिकायत नहीं कर पा रहे हैं। पत्र में कहा गया है कि यदि रैगिंग (ragging) रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में कोई बड़ी घटना हो सकती है।

सिम्स में गुमनाम पत्र से 180 छात्रों के साथ रैगिंग की शिकायत, जूनियर छात्रों में खौफ
सिम्स में गुमनाम पत्र से 180 छात्रों के साथ रैगिंग की शिकायत, जूनियर छात्रों में खौफ

भारत सरकार द्वारा सिम्स प्रबंधन को भेजे गए पत्र से प्रबंधन सकते में आ गया है। प्रबंधन सोमवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक कर रैगिंग (ragging) संबंधित मामले में सीनियर व जूनियर छात्रों से पूछ्ताछ करेगा। बैठक में कलेक्टर, एसपी सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। पत्र के अनुसार मिली शिकायत सही पाए जाने पर दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।