टीआरपी डेस्क। फेसबुक ने अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाते हुए नया Avatars फीचर अमेरिका में रोलआउट कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपना एनिमेटेड 3D कैरेक्टर डिजाइन कर पाएंगे जिससे चैटिंग का अनुभव और बेहतर हो जाएगा। फेसबुक का नया फीचर स्नैपचैट पर मिलने वाले Bitmoji और एप्पल iPhone पर मिल रहे Memoji से मिलता-जुलता ही है, लेकिन इसके लिए एप्प अपडेट करने की जरूरत होगी। फिलहाल भारतीय यूजर्स के लिए अभी इसे रोलआउट नहीं किया गया है।

फेसबुक लाई नया कमाल का फीचर, आसानी से ...

ऐसे करें फीचर का उपयोग

फेसबुक पर अपने अवतार को तैयार करने के लिए यूजर्स को टेक्स्ट बॉक्स के साथ दिख रहे स्टिकर बटन पर टैप करने की जरूरत होगी। यहां आपको ‘Make your Avatar’ लिखा दिख जाएगा। इस नई ऑप्शन पर टैप करके यूजर्स अपने एनिमेटेड अवतार क्रिएट कर पाएंगे। यहां आपको हेयर स्टाइल और कलर से लेकर, आंखों-नाक के शेप और चेहरे के शेप व ग्लासेज तक ढेर सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमें यूजर अपनी शक्ल के हिसाब से इन्हें सिलेक्ट कर सकता है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net