टीआरपी डेस्क। 25 जून, 1983 एक ऐसी तारीख जो भारतीय क्रिकेट इतिहास को पूरी तरह बदल दिया। इस दिन के बाद भारत में क्रिकेट धर्म बन गया। आज ही के दिन 37 साल पहले भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप (1983 World Cup) पर कब्जा किया था। इस मौके को याद करते हुए सचिन तेंदुलकर ने तब के कप्तान कपिल देव को बधाई दी है।

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने कपिल देव की अगुवाई में वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम को 43 रनों से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने महज 183 रन बनाए थे लेकिन वेस्टइंडीज की मजबूत टीम जवाब में सिर्फ 140 रनों पर सिमट गई थी।

वेस्टइंडीज ने जीता था टॉस

लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, उनका फैसला सही भी साबित हुआ क्योंकि भारत ने 100 रन से पहले ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। गावस्कर जैसा दिग्गज खिलाड़ी महज 2 रन बना सका। श्रीकांत और अमरनाथ की जोड़ी जरूर विकेट पर टिकी लेकिन वेस्टइंडीज (West Indies) के तेज गेंदबाजों ने मैच पर अपनी पकड़ बना कर रखी। नतीजा टीम इंडिया महज 183 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा 38 रन के श्रीकांत ने बनाए।

देखें क्या ट्वीट किया

https://twitter.com/sachin_rt/status/1276121881129746433