टीआरपी न्यूज। कोरोना संक्रमण इन्सान ही नहीं जानवरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। इटली, यूएस जैसे कुछ यूरोपियों देशों में बिल्लियों पर कोरोना संक्रमण की खबरें सामने आई थी। हालांकि भारत में जानवरों में कोविड.19 के मामले अभी तक सामने नहीं आए हैं। लेकिन जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में एक घोड़े को 14 दिन के क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है। इसकी देखभाल करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। उनसे कहा गया है कि वे इसके पास न जाएं और न ही अगले 14 दिनों तक इसकी सवारी करें।


स्वास्थ्य विभाग द्वारा घोड़े के रेड जोन से आने और कोरोना वायरस से संभावित रूप से संक्रमित होने की जानकारी देने के बाद अधिकारियों इस तरह के अतिरिक्त उपाय अपनाए हैं। दरअसल एक व्यक्ति कश्मीर से राजौरी जिला आ रहा था। मुगल रोड पर उस शख्स को स्क्रीनिंग के लिए रोका गया और फिर 14 दिन के एडमिनिस्ट्रेटिव क्वारंटाइन के लिए भेजा दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आदमी का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया है और उसके नतीजे आने बाकी है। लेकिन इसके साथ ही अधिकारी इस बात के लिए परेशान थे कि घोड़े के साथ क्या किया जाए।


राजौरी जिले के एडिशनल डीसी शेर सिंह ने कहा कि उन्होंने पशु विभाग से विशेषज्ञों को बुलाया। विशेषज्ञों ने बताया कि घोड़ा भी वायरस का करियर बन सकता है। इसलिए घोड़े की देखभाल करने वालों से कहा गया है कि ना तो वे इसकी सवारी करें और ना ही बिना सावधानी के उसके नजदीक जाएं।
बता दें कि कश्मीर घाटी में मुगल रोड के पास हीरपोरा गांव में हाल ही में 41 लोगों को कोरोना वायरस की टेस्टिंग में पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह इलाका COVID-19 हॉटस्पॉट बन गया था। कश्मीर घाटी को जम्मू के राजौरी और पुंछ जिलों से जोड़ने वाला यह कश्मीर का अंतिम गांव है।