नेशनल डेस्क। कोरोना वायरस का असर खेलो पर भी देखा गया है। महामारी की वजह से खेलों पर विराम लगा दिया गया था।अब विराम के बाद एक बार फिर से दुनियाभर में खेलों की शुरुआत के बीच भारतीय फुटबॉल के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने 1979 के बाद पहली बार 2022 महिला एशियाई कप की मेजबानी के अधिकार भारत को दिए हैं।इस बात का फैसला एएफसी महिला फुटबॉल समिति की बैठक में किया गया। इससे पहले फरवरी में, एएफसी महिला फुटबॉल समिति ने भारत को मेजबान बनाने की सिफारिश की थी।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को लिखे पत्र में, एएफओ के महासचिव, दातो विंडसर जॉन ने लिखा, ‘समिति ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को एएफसी महिला एशियन कप 2022 फाइनल के लिए होस्टिंग के अधिकार देने का फैसला किया है।’

टूर्नामेंट का आयोजन साल 2022 के मध्य में होगा, इस दौरान कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजक देश बनने के बाद भारत इस टूर्नामेंट के लिए अपने आप ही क्वालीफाई कर गया है। यह टूर्नामेंट 2023 फीफा महिला विश्व कप के लिए क्वॉलिफिकेशन टूर्नामेंट के रूप में भी काम करेगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net