राजनांदगांव/रायपुर। एक तरफ राज्य सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। पूरे देश व प्रदेश में लॉकडाउन है और गाइडलाइन का सभी जगह पालन किया जा जा रहा है। ऐसे में राजनांदगांव जिला व पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

मिली जानकारी के मुताबिक हैदराबाद से खाली ट्रक में बैठकर 50 से अधिक मजदूर राजनांदगांव आए हैं। जिनका स्वास्थ्य चेकअप नहीं हुआ है और न ही ट्रक को सीमावर्ती बॉर्डर में किसी तरह का चेक किया गया है। ऐसे में जिला समेत प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

इसके पहले भी राजनांदगांव जिला प्रशासन की लापरवाही सामने आई थी। ऐसा लगता है कि जिला व पुलिस प्रशासन इन सबसे से बेखबर है। बाहर से आ रहे बेहिसाब गाड़ियों की चेकिंग भी नहीं की जा रही है। यही नहीं जिले में गांव लौट रहे प्रवासी मजदूरों का ठीक से स्वास्थ्य चेकअप भी नहीं किया जा रहा है।

वहीं मजदूरों का कहना है कि हम सभी लोगों का बॉर्डर में कोई टेस्ट नहीं किया गया है। गाइडलाइन के मुताबिक ट्रक नंबर देखकर ट्रक मालिक से यात्रा की जानकारी लेना अनिवार्य है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।