रायपुर। नक्सली हमले में मारे गए दंतेवाड़ा के विधायक भीमा मंडावी जांच मामले में अब तेजी आ सकती है। इस मामले में NIA (National Investigation Agency) ने छत्तीसगढ़ सरकार से विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड का पूरा ब्यौरा मांगा है। इतना ही नहीं इस मामले में जांच के लिए एनआईए की टीम अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ भी आ सकती है।

इस दौरान कुछ लोगों से पूछताछ की भी संभावना जताई जा रही है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ सरकार ने भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में मारे जाने के मामले में केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा था। पत्र के जरिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए एनआईए (NIA) जांच के आदेश पर पुनर्विचार करने की अपील की थी।

पहले भी NIA ने मांगा था ब्यौरा

केन्द्रीय गृह सचिव को पत्र भेजकर राज्य सरकार ने बताय था कि भीमा मंडावी पर हुए नक्सली हमले की जांच अंतिम चरण में है। इस मामले में जांच को पूरा किया जाना बेहद जरूरी है। इसे ध्यान में रखते हुए एनआईए को केस सौंपने के आदेश पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।  बता दें कि 17 मई को केंद्र सरकार ने इस मामले में एनआईए जांच के आदेश दिए थे। जांच एजेंसी ने राज्य सरकार से इस मामले से जुड़ी जानकारी मांगी थी। मगर राज्य सरकार द्वारा एनआईए को इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी नहीं सौंपी गई।  अब फिर जांच एजेंसी द्वारा मामले से जुड़ी जानकारी मांगी गई है।

ये है पूरी घटना

लोकसभा चुनाव के दौरान 9 अप्रैल को नक्सलियों ने विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर दंतेवाड़ा से लगे श्यामगिरी के बाजार के पास हमला कर दिया था। आईईडी ब्लास्ट कर उनकी गाड़ी ही उड़ा दी गई थी। इस हमले में विधायक मंडावी सहित चार जवान शहीद हो गए थे। विधायक भीमा मंडावी की हत्या के बाद बीजेपी ने इस हमले को साजिश करार दिया था। वहीं इस मामले में राज्य सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए थे। इसके बाद 17 मई को केंद्र सरकार ने इस मामले की जांच एनआईए से कराने का फैसला किया।