रायपुर। राजधानी में वाहन चालक (Vehicle driver) बिना किसी खौफ के तेज रफ़्तार और बेतरतीब वाहन दौड़ाने को अपनी शान समझने लगे हैं। इन बेतरतीब वाहन चालकों को इस बात की जरा भी फिक्र नहीं हैं कि इनकी करतूतों से किसी की जान भी जा सकती है, फिर वो जान किसी इंसान की हो या मवेशी की। हाल ही में हुई एक घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। बीती रात राजधानी के तेलीबांधा थाना इलाके में बेतरतीब कार चला रहे युवकों ने गायों को रौंद डाला।

तेलीबांधा के वीआईपी रोड में रविवार देर रात हुई इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि एक्सयूवी (XUV) में सवार युवकों ने गायों को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि मौके पर ही 4 गायों की मौत हो गई। इधर घटना के बाद युवक फरार हो गए। फ़िलहाल पुलिस सीसीटीवी (CCTV) खंगाल कर युवकों की तलाश कर रही है। तेज रफ़्तार वाहनों के चलते सड़क पर आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं। ओवरस्पीडिंग की वजह से कई बार आम लोग भी चपेट में आ चुके हैं।

वहीँ इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि एक बड़ी एक्सयूवी में सवार युवक गाड़ी को लहराते हुए तेज रफ्तार में चला रहे थे। इस दौरान वाहन चालक ने सड़क पर बैठी गायों पर गाड़ी चढ़ा दी। कार के अंदर 4 युवक मौजूद थे। सभी नशे में धुत दिखाई पड़ रहे थे। लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो फौरन गाड़ी समेत भाग निकले। लोगों ने बताया कि इस सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है। नगर निगम में शिकायत के बाद भी इन्हे हटाया नहीं जाता।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।