बिहार: बिहारशरीफ में बीमार पिता की दवा लाने के लिए किशोर महज 200 रुपये के लिए शराब का डिलीवरी ब्वॉय बन गया। संयोगवश वह रविवार को दीपनगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से 5 लीटर चुलाई शराब के साथ पकड़ा  भी गया।

इसकी पेशी सोमवार को किशोर न्याय परिषद में हुई। वहां किशोर की सच्चाई सुनकर जज मर्माहत हो गए। परिषद के प्रधान दंडाधिकारी जज मानवेंद्र मिश्रा ने किशोर की कहानी सुनकर वहीं जमानत दे दी। साथ ही उसके परिवार को राशन पानी की व्यवस्था करने का भी आदेश थानाध्यक्ष को दिया। इतना ही नहीं किशोर से अपराध कराने वाले पर एफआईआर करने का आदेश दिया है।

अधिवक्ता प्रमोद शरण सिंह ने बताया कि किशोर का पिता एक माह पहले ताड़ के पेड़ पर से गिरकर जख्मी हो गया था। उसका इलाज चल रहा है। लॉक डाउन की वजह से उसकी माता कहीं काम काज के लिए भी नहीं जा पा रही है। ऐसे में दवा के लिए घर पर पैसे भी नहीं थे। किशोर ने सारी सच्चाई जज के सामने बताते हुए खुद कबुल की। बाद में कोर्ट के आदेश पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने किशोर के घर जाकर उसकी माता को राशन व अन्य सामान दिए।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।