टीआरपी डेस्क। केरल में एक गर्भवती हथिनी के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज भी काफी आक्रोश में हैं। इन तीनों ने इस घटना पर सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है और अपराधियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।

https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1268049853214420992?s=20

केरल में एक गर्भवती हथिनी को अनानास में विस्फोटक पदार्थ दे दिया गया, जिसे खाने की वजह से उसकी मौत हो गई। यह काफी क्रूर घटना है। बताया जा रहा है कि वह हथिनी इस अनानास को खाने के बाद नदी में जाकर खड़ी हो गई और वहीं खडे़-खड़े उसकी मौत हो गई।

हरभजन सिंह ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा- केरल में एक प्रेग्नेंट हथिनी को अनानास में पटाखे भरकर खिला दिए गए। उन्हें सजा मिलनी चाहिए। एक निर्दोष गर्भवती हाथिनी के साथ ऐसी क्रूरता कैसे की जा सकती है।

वहीं, शिखर धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा- इन निर्दोष प्राणियों के प्रति इतनी क्रूरता के बारे में सुनकर दिल दहल जाता है। इस घटना के बारे में जानकर निराश और परेशान हूं। मुझे वास्तव में उम्मीद है कि अपराधी को सजा मिलेगी।

वहीं, भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने ट्वीट किया- हम किस तरह के लोगों में बदल रहे हैं?? दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

बता दें कि केरल के मलप्पुरम में एक स्थानीय निवासी ने एक प्रेग्नेंट हथिनी को अनानास में पटाखे भरकर खिला दिए, जिसके बाद 27 मई को उसकी मौत हो गई। साइलेंट वैली नेशनल पार्क के वाइल्ड लाइफ ऑफिसर ने बताया कि निचले जबड़े में चोट की वजह से इस हथिनी की वेल्लियान नदी में खड़े-खड़े मौत हो गई।