रायपुर/अंबिकापुर। कोरोना संकट के इस दौर में क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए कुछ लोगों द्वारा पिछले दिनों आत्महत्या करने की खबरें आ रही हैं। इन्हीं के बीच अंबिकापुर कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखे गए 25 वर्षीय एक युवक ने सोमवार की दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

वार्ड ब्वाय शाम 4 बजे जब चाय-नाश्ता देने पहुंचा तो फांसी पर लटकी उसकी लाश देखी। अस्पताल में आत्महत्या की खबर से वहां हडक़ंप मच गया है। अस्पताल प्रबंधन पुलिस मौके पर पहुंच गई है।


हाल ही में दिल्ली से लौटा था युवक

सरगुजा जिले के लुंड्रा निवासी करमचंद पिता सहादुन 25 वर्ष फांसी से कुछ दिन पूर्व अपने घर लौटा था। दिल्ली से लौटने के कारण उसे लुंड्रा के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था।


पीसीआर जांच के लिए भेजा गया था सैंपल


सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर उसका रैपिड टेस्ट किया गया, इसमें रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद एहतियातन उसे 23 मई को कोविड-19 अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया था। उसका सैंपल लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा आरटी-पीसीआर जांच के लिए रायपुर भेजा गया था।
उसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई थी। अस्पताल प्रबंधन के अधिकार युवक वार्ड में ही दोपहर करीब 2.30 बजे तक टहलता दिखा था।

http://govtjobgallery.com/1-km-area-sealed-around-sainagar-declared-contention-zone-after-getting-corona-positive/

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।