महाराष्ट्र चुनाव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्टार प्रचारक की सूची में, छत्तीसगढ़ से लगे महाराष्ट्र के जिलों में करेंगे प्रचार 

कांग्रेस आलाकमान (Congress high command) ने 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र और हरियाणा (Maharastra & Hariyana) में होने वाले चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों (Star Campaigner) की सूची जारी कर दी जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamalnath ) और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot ) को स्टार प्रचारक बनाया गया है जिसमें सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ के मुख्यंत्री भूपेष बघेल की की सभाएं होने की संभावनाएं जताई जा रही है क्योंकि छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र की लंबी सीमा है और प्रदेश की सीमा से लगे जिलों में भूपेष बघेल प्रचार करते नज़र आएंगे

स्पीड ट्रेन की रायपुर मंडल को मिलेगी सौगात, सस्ते किराये पर एक्सप्रेस ट्रेन का यात्री ले सकेंगे आनंद

रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को स्पीड ट्रेन (Speed train)की सौगात मिलने जा रही है. वंदे भारत (vande bharat) तकनीक की फास्ट मेमू ट्रेन (Fast Memo Train) रायपुर से रायगढ़ के बीच आज से शुरू होने जा रही है ट्रेन रायपुर से 12 बजे छूट कर शाम 5 बजे रायगढ़ पहुंचेगी वहीं रायगढ़ से शाम 5.45 बजे छूटकर 10.20 बजे रात को रायपुर पहुंचेगी, फास्ट मेमू ट्रेन की स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन की तरह होगी. यात्री रायपुर से बिलासपुर सिर्फ 2.05 मिनट में पहुंच जाएंगे जिसका किराया मात्र 25 रुपये होगा वहीं एक्सप्रेस ट्रेन का किराया दोगुने से ज्यादा होता है

टूरिस्ट वीजा पर दक्षिण अफ्रीका भेजे गये 200 छत्तीसगढ़ी कोयला खानों में फंसे, सरकार से परिजनों ने लगाई गुहार

रायपुर से लगे धरसींवा स्थित फार्च्यून मेटालिका स्टील फैक्ट्री प्रबंधन (Fortune Steel Factory Management) ने मजदूरों को टूरिस्ट वीजा (Tourist Visa) पर दक्षिण अफ्रीका (South Africa)  भेजा जहां पर सभी मजदूर कोयला खदानों (Coal mines) में फंस गये है खबर है कि फैक्ट्री मालिक की दक्षिण अफ्रीका में कोयले की खानें है जहां पर उन्हें काम पर लगा दिया गया है ऐसे में सभी मजदूर फंस गये है विदेश मंत्रालय के पास इसका डाटा भी नहीं है क्योंकि  सभी को टूरिस्ट वीजा के आधार पर भेजा गया है, तीन साल पहले किसी तरह वहां से एक मजदूर भारत लौट आया जिसने विदेश मंत्रालय में शिकायत की थी जिसका पर छत्तीसगढ़ सरकार को नोटिस जारी हुआ था कि मानव तस्करी के इस मामले पर क्या कार्रवाई हुई है लेकिन पुलिस ने खानापूर्ति कर केस दबा दिया और एक बार फिर केंद्र से रिमांडर भेजा गया है जिसपर पुलिस फैक्ट्री संचालक को नोटिस जारी कर खानापूर्ति में लगी है

भूपेष सरकार को बड़ी राहत, केद्र से कैंपा का रुका हुआ 5000 करोड़ रुपये रिलीज, कर्ज लेने की फिलहाल नहीं पड़ेगी जरूरत 

आर्थिक प्रबंधन से जूझ रही भूपेश सरकार (Bhupesh Govenment) को केंद्र से बड़ी राहत मिली है. दो साल से कैंपा मद का रुका हुआ पैसा केंद्र सरकार ने जारी कर दिया है. वन मंत्री मोहम्मद अकबर (Forest Minister Mohammad Akbar) ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कैंपा की राशि जारी करने की मांग की थी जिसे जारी कर दिया गया है राज्य सरकार अनूपूरक बजट (Supplementary Budget) में इस पैसे को लौटाने के वादे के साथ दूसरे मदों में इस्तेमाल कर सकती है मतलब साफ है कि सरकार को दूसरी योजनाओं (Other Scheme) को संचालित करने के लिए फिलहाल कर्ज नहीं लेना पड़ेगा

कैश वैन से लूटेरों ने लूटे 1.64 करोड़ रुपये, ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़कर सौंपा पुलिस को 

बेमेतरा में शनिवार को लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में कैश वैन (Case Van)से 1.61 करोड़ रुपये लूट कर भाग निकले इस घटना की जैसे पुलिस को सूचना लगी और सोशल मीडिया(Social Media) में ये खबर तेजी से फैल गई, पुलिस ने  बेमेतरा के आसपास नाकेबंदी कर दी, इसी बीच लूटकर भाग रहे लुटेरे बेमेतरा से 30 किमी दूर बाघुल गांव पहुंचे जहां पर ग्रामीण कार को घेरने दौड़े तो आरोपी कैश लेकर पैदल भागने लगे जैसे ही लोग उनके करीब पहुंचने वाले थे लुटेरों ने हवाई फायरिंग की लेकिन लोगों ने पीछाकर आरोपियों को दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया, सभी आरोपी रोहतक और रुडकी के रहने वाले है, दिन दहाड़े लूट की प्रदेश की ये सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।