टीआरपी न्यूज रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक ही दिन अलग-अलग जिलों में कोरोना पाजिटिव के 13 नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने प्रदेश में कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए स्वैच्छिक सेवा प्रदान करने के लिए पंजीयन कराने वाले मानव संसाधन संस्थान से सहायता लेने के लिए कलेक्टरों को निर्देश जारी किया है।

बता दें कि इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने स्वयंसेवी संस्थाओं पर कोरोना लाकडाउन के दौरान लोगों की सीधी सहायता करने पर रोक लगाते हुए पूरा राहत कार्य सरकार की निगरानी में कराए जाने के आदेश जारी किए थे। अब कोरोना संक्रमण बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग ने स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लेने का फैसला किया है।


बता दें कि आज बिलासपुर जिले के तखतपुर व बिल्हा क्षेत्र में 1-1 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इससे पहले आज ही राजनांदगांव में 4 बालोद में 1 और रायपुर में भी 1, जांजगीर में 3, सरगुजा में एक और मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है।


स्वैच्छिक सेवा के लिए कलेक्टरों को लिखा पत्र
स्वास्थ्य सचिव ने कलेक्टरों को लिखे पत्र में बताया है कि राज्य शासन की अपील पर कोरोना वायरस के नियंत्रण में स्वैच्छिक सहयोग के लिए 20 मई तक पूरे प्रदेश में 5521 पंजीयन दर्ज किए गए हैं। सहयोग के लिए अभी भी नए पंजीयन प्राप्त हो रहे हैं। चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े मानव संसाधन के 1593 नामांकन प्राप्त हुए हैं। इनमें 495 डॉक्टर, 434 नर्स, 258 पैरामेडिकल एवं 379 अन्य स्टॉफ हैं।

इसके साथ ही सभी जिलों से गैर-सरकारी संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं और गैर-चिकित्सीय मानव संसाधन के रूप में अनेक व्यक्तियों ने पंजीयन कराया है। स्वास्थ्य विभाग ने पंजीकृत समस्त मानव संसाधन की योग्यता व कार्यानुभव के आधार पर सूची तैयार की है। सभी कलेक्टरों को इस सूची को देखने और अपने जिले से संबंधित पंजीकृत मानव संसाधन की जानकारी के लिए लॉग-इन आईडी व पासवर्ड जल्द ही भेजे जाएंगे।