रायपुर। कोरोना संक्रमण को रोकने देश में इस वक्त राष्ट्रीय महामारी आपदा अधिनियम लागू है बावजूद इसके प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी में छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन और उसकी प्लेसमेंट एजेंसी लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही है। प्लेसमेंट एजेंसी के डिलीवरी ब्वाय के पास ना तो कोरोना मुक्त होने का प्रमाण पत्र है और ना ही दिगर दस्तावेज। ये डिलीवरी ब्वाय लोगों के घरों तक पहुंचकर शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं।

बता दें कि शराब की होम डिलीवरी में छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन ने प्लेसमेंट एजेंसी को कहा है कि डिलीवरी ब्वाय के पास संक्रमण बीमारी से मुक्त होने का सिविल सर्जन द्वारा जारी प्रमाण पत्र होना जरूरी है तभी उसे होम डिलीवरी का काम दिया जा सकता है। यहीं नहीं डिलीवरी ब्वाय के चरित्र प्रमाण पत्र का पुलिस वेरिफिकेशन भी जरूरी है। साथ उस पर आबकारी अधिनियम के तहत कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं होने का प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है।

बता दें कि इससे पहले राजधानी रायपुर के आमापारा में एक बिजली मिस्त्री के कोरोना संक्रमण होने की बात सामने आई थी जो लोगों के घरों तक पहुंच कर मरम्मत का काम कर रहा था। इस घटना के बाद पूरे आमापारा क्षेत्र को कंटेंमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया था। वहीं गुरुवार को राजधानी के सढढू में एक कोरोना पाजिटिव मरीज के मिलने की खबर है। रायपुर राजधानी क्षेत्र को कोरोना के लिए रेड जोन में शामिल किया गया है।

अब शराब की होम डिलीवरी कर रहे प्लेसमेंट एजेंसी के डिलीवरी ब्वाय भी घरों तक पहुंचकर शराब पहुंचा रहे हैं, इनमें से अगर एक भी कोरोना पाजिटिव हुआ तो हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है। राजधानी के कई पाश कॉलोनी के लोगों का कहना है कि प्लेसमेंट एजेंसी के डिलीवरी ब्वाय का इस तरह कॉलोनी में घरों तक आना पूरी आबादी के लिए खतरनाक हो सकता है।

हुज्जतबाजी के बाद एक ही जवाब साहब से बात करो

शराब की होम डिलीवरी ले रहे लोगों ने टीआरपी को बताया कि जब वो इन डिलीवरी ब्वाय से कोरोना मुक्त होने के प्रमाण दिखाने की बात करते हैं तो वो हुज्जतबाजी पर उतर आते हैं, उनका कहना है कि लेना तो लो… नहीं तो साहब से बात कर लो और साहब है कि वो किसी का फोन काल रिसीव नहीं करते। ऐसी हालत में ये सीधे.सीधे लोगों की जान से खिलावाड़ किया जा रहा है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net