कोरिया। 5 तहसीलों और 6605 वर्ग किलोमीटर वाले कोरिया जिले को दूरवर्ती इलाकों केल्हारी, कोटाडोल, जनकपुर जैसे इलाकों में 23 अप्रैल को होने वाली वोटिंग के लिए आज ही पोलिंग टीम को रवाना किया गया। इनमें कुल 172 मतदान केंद्रों में मतदान कराएंगे। इसके लिए तमाम व्यवस्था की गई थी। रामानुज स्कूल में सुबह 6 बजे ही इन सभी लोगों को बुलाया गया था। जहां से इनको इनके मतदान केंद्रों की जानिब रवाना कर दिया गया। दूर-दराज से आए कर्मचारियों को आज रात यहीं गुजारनी होगी उन्हें कल रवाना किया जाएगा। पूरे जिले में 690 पोलिंग बूथ: तीसरे चरण के मतदान के लिए कुल 690 पोलिंग बूथ हैं। इनमें से 172 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल व सुरक्षा बलों को रविवार को रवाना किया गया। शेष 518 मतदान केंद्रों हेतु मतदान दल व सुरक्षा बलों को 22 अप्रैल को रवाना किया जाएगा। लोकसभा चुनाव 2019 के शांतिपूर्ण निष्पादन के लिए आज जिला बल , बीएसएफ, होमगार्ड, वनरक्षक, कोटवार, एसईसीएल गार्ड आदि को रामानुज हाई स्कूल से रवाना किया गया।सुरक्षाबलों के जवान भी हुए रवाना: आज बीएसएफ के 124 , जिला पुलिस बल के 69 , होमगार्ड के 75 , वन विभाग के 29 वन रक्षक व 02 एसईसीएल गार्ड सहित कुल 297 सुरक्षा बलों को रवाना किया गया । पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला ने सभी सुरक्षा बलों को मतदान केंद्र में ड्यूटी के दौरान मतदाताओं से अच्छा व्यवहार करने तथा सुगम , सुघ्घर मतदान में सुरक्षा सुनिश्चित करने की हिदायत दी। इसके साथ ही सारे दल रवाना हो गए।   Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें  Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।