मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा-भाई को भाई से लड़ाकर नहीं हो सकता देश का फायदा

रायपुर। सांसद व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साइंस कालेज मैदान में आयोजित ऐतिहासिक

आयोजन के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ-साथ पूरी सरकार की तारीफ की। इस मौके पर राहुल गांधी

ने भूपेश बघेल की जमकर तारीफ की।

 

उन्होंने कहा कि आज देश में सबसे सुदृढ़ अर्थव्यवस्था किसी प्रदेश की है, तो वो छत्तीसगढ़ की है। ऐसा

इसलिए हो पाया, क्योंकि यहां की सरकार ने आदिवासियों, गरीबों और पिछड़े लोगों की बातों को सुना,

उन्हें अधिकार देने की कोशिश की।

 

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इशारों में तंज कसते हुए कहा कि आज देश की हालत क्या है,

यह सभी पता है। भाई को भाई से लड़ाकर देश का फायदा नहीं हो सकता है। राहुल गांधी ने कहा कि

देश की हालत सभी जानते हैं किसानों की समस्या, आत्महत्या अर्थव्यवस्था की हालत, बेरोजगारी सब

जानते हैं दोहराने की जरूरत नहीं है।

 

बिना सबको लिए हर धर्म को, हर जाति को, आदिवासी, दलित और पिछड़ों को लिए बिना देश की

अर्थव्यवस्था नहीं चलाई जा सकती। जब तक इस देश को जोड़ेंगे नहीं, जब इस देश की आवाज

लोकसभा, विधानसभा में नहीं सुनाई देगी कितना भी जोर लगा लो व्यवस्था बदल नहीं पाएगी।

 

अर्थव्यवस्था को किसान, गरीब, आदिवासी चलाते हैं सिर्फ 10-15 लोगो को आप पैसा दे दो तो देश की

अर्थव्यवस्था चल नहीं सकती। राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था जब अन्य प्रदेशों से

आगे बढ़ती दिखती है तो यह पता चलता है कि तोडऩे से कुछ बनाया नहीं जा सकता।

 

भाई से भाई को लड़ाकर देश नहीं बनाया जा सकता। इसी फेस्टिवल में दिखेगा कि अनेकता से ही एकता

बनती है। यही हमारा लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ में सब लोग मिलकर आगे बढ़ेंगे। यहां हम सब आदिवासी

संस्कृति को देखेंगे और समझेंगे लेकिन बात सिर्फ यहां खत्म नहीं हो जाती। मैं चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ सरकार

को चलाने में आदिवासियों की आवाज सुनी जाए और उनके विचार सरकार चलाने में शामिल किए जाए।

 

मुझे खुशी है कि छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों की बात सुन रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि

पहले जो यहां हिंसा होती थी उसमें कमी आई है। कमी इसलिए आई है क्योंकि ये सरकार सबकी आवाज

सुनती है। राहुल गांधी ने कहा कि कार्यक्रम में आने के संदर्भ में मिले आमंत्रण का जिक्र करते हुए कहा कि बघेल

जी ने कुछ दिन पहले आकर मुझसे कहा था कि आदिवासियों के नृत्य कार्यक्रम रायपुर में होना है, आपको आना है।

 

मैंने तुरंत हां कर दिया। सवाल पूछने की भी जरूरत नहीं थी, क्योंकि जहां आदिवासियों की बात होती है तो तुरंत

आ जाता हूं। राहुल गांधी ने आदिवासियों को और अधिकार दिए जाने की वकालत करते हुए कहा कि हमें लगता

है कि सिर्फ नृत्य के आयोजन में ही आपको शामिल नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि आपके विचारों को भी शामिल

किया जाना चाहिए। मुझे खुशी है कि आदिवासियों की बात छत्तीसगढ़ सरकार में सुनाई पड़ रही है। छत्तीसगढ़

सरकार तेंदुपत्ता के समर्थम मूल्य, केस वापसी, जमीन लौटाने की बात में आदिवासियों की बात सुनी। इस सरकार में

सबकी आवाज सुनाई पड़ रही है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।