सभी बंधकों को रायबरेली से लाया गया घर वापस, परिजनों में खुशी की लहर

 

 

 

 

 

 

मुंगेली। रोजी रोटी के के लिए छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के 40 मजदूरों को उत्तर प्रदेश के रायबरेली

में बंधक बनाकर रखे गए सभी लोगों को जिला एवं पुलिस प्रशासन ने छुड़ाकर वापस घर लाया है।

बंधक लोगों की घर वापसी पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बता दें कि 20 दिसंबर को जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के देवरीमुंडन गांव के कुछ लोगों ने जिले के

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं एसपी चैनदास टंडन ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि

उनके 40 रिश्तेदार जो कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रोजी-रोटी कमाने गए

हुए थे, जहां संबंधित ठेकेदार के द्वारा मजदूरी के एवज में कुछ ही दिनों तक राशि दी गई। इसके

बाद बिना मजदूरी किए जान से मारने की धमकी देकर पिछले चार-पांच दिनों से भूखे प्यासे उनके

परिजनों को बंधक बनाकर रखा गया है।

 

न ही उन मजदूरों को मजदूरी की राशि दी जा रही है और ना ही उन्हें वहां से कहीं जाने दिया जा रहा है।

इसकी जानकारी बंधक बनाए गए लोगों के फोन कर परिजनों को दी। इसके बाद कलेक्टर एवं एसपी से

बंधक मजदूरों को छुड़ाने की मांग करते हुए परिजनों ने गुहार लगाई थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए जिले के

कलेक्टर एवं एसपी ने प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम रायबरेली के ले लिए रवाना किया।

 

छत्तीसगढ़ की विशेष टीम ने रायबरेली के प्रशासन एवं पुलिस से भी मदद ली। जिससे दो से तीन दिन के

भीतर बंधक मजदूरों को सकुशल छुड़ाकर वापस प्रदेश लाया गया है, इसकी जानकारी कलेक्टर ने दी है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।