मतगणना 24 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी यातायात व्यवस्था बनाने मार्ग किया गया डायवर्सन

रायपुर। नगरी निकाय चुनाव 2019 की मतगणना शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार रायपुर में

24 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। साथ ही

पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था बनाने मार्ग  का डायवर्सन किया गया।

मतगणना के दिन मतदान में लगे अधिकारी-कर्मचारी अभ्यर्थी व उनके अभिकर्ता एवं प्रेस मीडिया के वाहनों

को सुरक्षित आवागमन हेतु संतोषी नगर चौक से कृष्णा नगर बोरिया होकर शासक इंजरिंग कॉलेज तक मार्ग

व्यवस्था लगाई गई है। साथ ही इंजरिंग कॉलेज परिसर के अंदर वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था निर्मित की गई है।

 

पार्किंग क्रमांक 1- मतगणना कार्य में लगे शासकीय अधिकारी- कर्मचारियों के दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के

पार्किंग हेतु तालाब के नीचे पार्किंग क्रमांक 1 की व्यवस्था की गई है जहां अधिकारी-कर्मचारी अपना वाहन पार्क

कर पैदल शासकीय कॉलेज परिसर में प्रवेश करेंगे।

 

पार्किंग क्रमांक 2- प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता एवं प्रेस मीडिया के दोपहिया चार पहिया वाहन के लिए पार्किंग

व्यवस्था तालाब के सामने की गई है जो अपना वाहन पार्क कर पैदल कॉलेज परिसर में प्रवेश कर सकेंगे।

 

पार्किंग क्रमांक 3- पर्यवेक्षक जिला निर्वाचन अधिकारी पुलिस अधीक्षक ए आर ओ कार्यपालन मजिस्ट्रेट एवं

अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के वाहनों के पार्किंग शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के अंदर बीआईटी भवन

के पीछे बनाई गई है जहां में अपना वाहन पार्क करेंगे।

 

डायवर्सन व्यवस्था रायपुर से संतोषी नगर, भखारा होकर धमतरी मार्ग में आवागमन करने वाले सभी प्रकार के

मालवाहक वाहनों का आवागमन पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।