बिलासपुर। जिले की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार अरुण साव की तबियत आज अचानक बिगड़ गई। चुनावी प्रचार के दौरान उन्हें तेज पेट दर्द हुआ। इसके बाद उनको अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उपचार किया जा रहा है। उपचार के बाद शाम तक अस्पताल से छुट्टी किए जाने की संभावना है।

23 को होगा मतदान:

गौरतलब है कि बिलासपुर लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना हैञ मैदान में एक तरफ जहां भाजपा के अरुण साव हैं, तो दूसरी ओर कांग्रेस ने अटल श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है।

भाजपा ने अपने वर्तमान सांसद लखन लाल साहू का टिकट काटकर अरुण साव को उम्मीदवार बनाया है। लोकसभा चुनाव के लिहाज से भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी भले ही नए हों, लेकिन चुनाव का इन्हें अच्छा खासा अनुभव है। ऐसे में उम्मीदवार की तबियत बिगड़ना उनका चुनावी समीकरण बिगाड़ सकती है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए
हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।