तीसरे टी-20 में भारत के 16 छक्के, 19 चौके

मुंबई। भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में वेस्ट इंडीज को 2-1 से हरा दिया। तीसरे टी-20 इंटरनैशनल मैच

(T-20 International ) में भारतीय बल्लेबाज जिस अंदाज में खेले, उससे ही अंतर पैदा हो गया। भारत ने

तीसरा और निर्णायक टी20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को 67 रन से जीता। भारत ने इस मैच में

सीरीज के साथ ही बाउंड्री-गेम भी जीता।

 

भारत ने तीसरे टी-20 मैच में 3 विकेट पर 240 रन बनाए जिसमें कुल 16 छक्के लगे और 19 चौके जड़े गए।

सबसे ज्यादा 7 छक्के जहां कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)ने लगाए तो वहीं, सबसे ज्यादा 9 चौके

ओपनर लोकेश राहुल ने जड़े। राहुल ने 91 रन, रोहित शर्मा ने 71 रन और कैप्टन कोहली ने नाबाद 70 रन

की पारी खेली। वहीं, विंडीज टीम के लिए वानखेड़े में कप्तान पोलार्ड ने 6 छक्के और हेटमेयर ने 5 छक्के लगाए।

मेहमान टीम की ओर से कुल 12 चौके और 11 छक्के लगे।

सीरीज में विंडीज टीम ने लगाए ज्यादा सिक्स :

कायरन पोलार्ड की कप्तानी में खेलने वाली विंडीज टीम ने 3 मैचों की इस सीरीज में भारत के मुकाबले

ज्यादा सिक्स लगाए। वेस्ट इंडीज (West Indies) टीम ने जहां 3 मैचों में कुल 38 छक्के जड़े, भारत ने

33 छक्के लगाए। वेस्ट इंडीज ने पहले टी20 में 15, दूसरे में 12 और तीसरे टी20 में 11 छक्के लगाए।

वहीं, मेजबान टीम ने पहले टी20 इंटरनैशनल मैच में 12, दूसरे में केवल 5 (जो भारत हार गया) और

तीसरे और निर्णायक टी20 में 16 छक्के लगाए।

चौकों के मामले में भारतीय बल्लेबाज अव्वल :

भारतीय बल्लेबाजों ने चौकों के मामले में बाजी मारी और इस सीरीज में वेस्ट इंडीज के 34 के मुकाबले

43 चौके लगाए। हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 में भारत ने 12, तिरुवनंतपुरम में दूसरे टी20 में भी

12 और मुंबई में तीसरे टी20 मैच में ताबड़तोड़ 19 चौके लगाए। वहीं, विंडीज टीम ने पहले टी20 में 11,

दूसरे में 11 और तीसरे में कुल 12 चौके लगाए।

बाउंड्री गेम में भारत आगे :

यदि बाउंड्री से मिलने वाले कुल रनों की बात की जाए तो भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 76 बाउंड्री से

कुल 370 रन जुटाए, जबकि मेहमान विंडीज टीम ने 72 बाउंड्री से कुल 364 रन बनाए। भारत भले ही

सिक्स में मामले में पीछे रहा लेकिन उसने चौकों से ही अंतर पैदा कर दिया।

विराट के सबसे ज्यादा 6, राहुल के सबसे ज्यादा 4 :

सबसे ज्यादा सिक्स की बात करें तो इस मामले में भी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम

सबसे ऊपर है, उन्होंने 13 छक्के लगाए। वहीं, सबसे ज्यादा चौकों के मामले में लोकेश राहुल (15 चौके)

टॉप पर हैं। विंडीज टीम के लिए हेटमेयर ने सबसे ज्यादा 12 छक्के लगाए, वहीं पोलार्ड और इविन लुईस

ने 6-6 चौके लगाए।

कोहली को मैन ऑफ द सीरीज :

कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) को मैन ऑफ द सीरीज (Man of the Series)चुना गया। उन्होंने

पहले टी20 मैच में नाबाद 94,  दूसरे टी20 मैच में 19 और तीसरे टी20 मैच में नाबाद 70 रन की पारियां

खेली। वह सीरीज के 3 मैचों में से 2 बार नाबाद रहे और यही दोनों मैच भारत ने जीते। उन्होंने सीरीज में

कुल 183 रन बनाए। मुंबई टी20 में 91 रन की पारी खेलने वाले लोकेश राहुल मैन ऑफ द मैच

(Man of the Match) बने। राहुल ने सीरीज में  कुल 164 रन बनाए।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।