अमूल और मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं।

नई दिल्ली।  मदर डेयरी ने 3 जबकि अमूल ने दो रुपए प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाने की घोषणा

की है। नई दरें आज रात 12 बजे के बाद से लागू हो जाएगी। यानी रविवार सुबह दूध खरीदने के

लिए एक्ट्रा पैसे चुकाने पड़ेंगे।

 

अमूल ने दूध के दामों में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। बढ़ी हुई कीमतें गुजरात, दिल्ली-

एनसीआर, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में 15 दिसंबर से लागू होगी।अहमदाबाद में अमूल गोल्ड 500

ml 28 रुपए में मिलेगा जबकि 500 ml अमूल ताजा अब 22 रुपये में मिलेगा। कंपनी ने अमूल शक्ति

के दाम नहीं बढ़ाए हैं।

 

अमूल शक्ति 500 ml 25 रुपए में ही मिलेगा। दूध के दाम बढ़ाए जाने की वजह लागत मूल्य बढ़ना बताया

गया है। जानकारी के अनुसार, मदर डेयरी के टोकन और पॉली मिल्क के दामों में दो से तीन रुपए की

बढ़ोतरी हुई है। जबकि फुल क्रीम दूध के दाम में दो रुपए प्रति लीटर इजाफा हुआ है। अब यह 55 रुपए प्रति

लीटर मिलेगा। वहीं आधा लीटर दूध अब 27 की बजाय 28 रुपए में मिलेगा।

 

टोंड मिल्क के दाम में भी तीन रुपये इजाफा हुआ है। नई दरें लागू होने के बाद अब यह 45 रुपये प्रति लीटर मिलेगा

जबकि डबल टोंड मिल्क 36 की बजाय अब 39 रुपए में मिलेगा। गाय के दूध के दाम भी तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाए

गए हैं। अब यह रविवार से 47 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।