रायपुर। उत्तर प्रदेश में जीत दर्ज कराने की कला छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेता प्रियंका गांधी की

टीम को सिखाएंगे। आज सोमवार से टीम प्रियंका को टीम भूपेश ने ट्रेनिंग देनी शुरु कर दी है।

राजधानी में यूपी से पहुंचे नेताओं और कार्यकर्ताओं की टीम को भूपेश बघेल ने चुनाव जीतने के

टिप्स दिये। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रशिक्षण शिविर की

शुरुआत हुई और इस प्रकार से हमने छत्तीसगढ़ में हमारे साथियों को अलग- अलग स्तर पर

प्रशिक्षण दिए।

कार्यकर्ता कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत 

उन्होंने कहा कि हर आंदोलन को सफलता मिले जरुरी नहीं लेकिन हमने लड़ाई लड़ी। लोगों को लगा

कि कांग्रेस उनकी लड़ाई लड़ रही है। लोगों को लगना चाहिए कि कांग्रेस लड़ रही है। उन्होंने कहा कि

आज के समय मे कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि मैं शुरू से कह

रहा हूं भाजपा के लोगों को काटना और बांटना आता है और यही वह काम कर रहे हैं लगातार।

बंदर के हाथ में उस्तरा आ गया है

देश में जब से नरेंद्र मोदी की सरकार आई है लोग के जेब काट लिए, पैसा जमा करा दिए फिर व्यापारी

के जेब में जीएसटी लगा दिए। नागरिक संशोधन बिल से आसाम में आग लग गई। नॉर्थ ईस्ट में लगी आग

धीरे-धीरे पूरे देश में फैलती जा रही है। एनआरसी ला रहे हैं जिससे पूरे देश के लोगों को अपनी नागरिकता

सिद्ध करनी पड़ेगी। यह पूरे देश में आग लगाना चाहते हैं। यह वही बात हो गई ऐसे बंदर के हाथ में उस्तरा

आ गया है। उन्होंने कहा कि यह दंगा करा सकते हैं, ऐसे निर्णय लिए हैं जिससे देश का कभी भला नहीं

हुआ है । 6 वर्षों में देश का नुकसान ही नुकसान हुआ है, फायदा क्या हुआ है?

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।