छत्तीसगढ़ के 10 होनहार बच्चों को मिलेगा दुबई जाने का मौका, विशेष परीक्षा के जरिये किया जायेगा चयन
छत्तीसगढ़ के 10 होनहार बच्चों को मिलेगा दुबई जाने का मौका, विशेष परीक्षा के जरिये किया जायेगा चयन

रायपुर। नीति आयोग द्वारा चिन्हित छत्तीसगढ़ के 10 आकांक्षी जिलों के प्रतिभावान बच्चों को दुबई टूर का मौका मिलेगा। उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने इस संबंध में आकांक्षी जिलों के सभी कलेक्टर्स को पत्र जारी किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक दुबई में वर्ल्ड एक्स्पो हो रहा है जिसमे बच्चों को भ्रमण कराने का प्रस्ताव नीति आयोग ने दिया है। इसी के तहत छत्तीसगढ़ में आकांक्षी जिलों के कलेक्टर्स को पत्र जारी कर बच्चों के चयन की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया है।

ये हैं छत्तीसगढ़ के आकांक्षी जिले

नीति आयोग ने बस्तर, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडगांव, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, राजनांदगांव का चयन आकांक्षी जिले के रूप में किया है। जहां के कलेक्टर्स को भेजे पत्र के मुताबिक सभी जिलों से एक-एक बच्चे का चयन दुबई भ्रमण के लिए किया जायेगा। राज्य सरकार ने इसके लिए इसी महीने ही सूची मांगी है।

छात्रों के चयन की ये होगी प्रक्रिया


दुबई जाने के लिए छात्रों का चयन जिला स्तर पर एक टेस्ट के माध्यम से किया जायेगा। इसके तहत गणित, जीव विज्ञान, भौतिकी, रसायन, वाणिज्य और कला के टॉपर्स की लिस्ट बनायी जायेगी और इनका जिला प्रशासन की तरफ से एक टेस्ट लिया जायेगा।
टेस्ट में पहले और दूसरे स्थान पर आने वालों की चयन सूची राज्य सरकार को भेजी जायेगी। पहला स्थान पाने वाले विद्यार्थी का नाम नीति आयोग को भेजा जायेगा, जबकि दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को रिजर्व के तौर पर रखा जायेगा। दोनों विद्यार्थियों का पूरा बायोडाटा और अभिभावक का एनओसी भी राज्य सरकार को उपलब्ध कराना होगा।

दिसंबर में दुबई भेजने की है तैयारी


दुबई में 1 अक्टूबर से 2021 से 31 मार्च 2022 तक वर्ल्ड एक्सपो का आयोजन चल रहा है। इस एक्सपो में प्रत्येक आकांक्षी जिलों के 1-1 यानि कुल 10 स्कूली बच्चों को दिसंबर 2021 में उक्त एक्सपो में भ्रमण के लिए भेजा जायेगा। इसके लिए कक्षा 11वीं एंवं 12वीं के 16-18 साल के विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर