पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10 हजार मामले, 1 लाख 10 हजार एक्टिव केस, छत्तीसगढ़ में 38 नए मरीज

नई दिल्ली/रायपुर। कोरोना का कहर देश से अब कम होता दिखाई दे रहा है। धीरे-धीरे देश में एक्टिव मामलों की संख्या घट रही है। पिछले 24 घंटों में देशभर में 10,549 नए कोरोना मामले सामने आए हैं।

इसके अलावा 9,868 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जिसके बाद देशभर में कोरोना से ठीक होने वाले मामलों की संख्या 3,39,77,830 तक पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ में 38 नए मरीजों की पहचान हुई है।

वहीं कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो वर्तमान में इनकी संख्या 1,10,133 पर पहुंच गई है। कल सामने आए डेटा में एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख दस हजार से कम हो गई थी लेकिन आज नए मामलों के बाद थोड़ा-सा उछाल देखने को मिला है।

देश में कोरोना का रिकवरी रे 98.33 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से अधिकतम है. देश में एक्टिव मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम हैं। देश में एक्टिव मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम हैं। पिछले 53 दिनों से कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट (0.89%)) 2 प्रतिशत से नीचे है।

छत्तीसगढ़ में 38 नए मरीज

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38 नए मरीजों की पहचान की गई है और 36 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है।

अब 10 लाख 6 हजार 673 कोरोना मरीज मिल चुके है और 9 लाख 92 हजार 768 लोगों कोरोना को हरा चुके हैं। वहीं प्रदेश में अब 13 हजार 5893 लोगों इस महामारी से अपनी जान गवां चुके हैं।