14 माह की मासूम सृष्टि को है आपके मदद की जरूरत, 22 करोड़ का एक इंजेक्शन बचा सकता है बच्ची की जान
14 माह की मासूम सृष्टि को है आपके मदद की जरूरत, 22 करोड़ का एक इंजेक्शन बचा सकता है बच्ची की जान

कोरबा। मुंबई की मासूम तीरा कामत की तरह ही छत्तीसगढ़ की एक मासूम पिछले 48 दिनों से वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। 14 महीने की सृष्टि को 22 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की जरूरत है, जो सात संमदर पार से आना है। मगर परिवार के सामने इतनी बड़ी रकम जमा कर पाना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

ऐसे में परिवार ने मासूम सृष्टि की थमती सांसों को बचाने में लोगों से मदद की गुहार की है। कोरबा के एसईसीएल दीपका परियोजना में काम करने वाले सतीश कुमार के छोटे से परिवार 22 नवंबर 2019 को सतीश के घर पर मासूम सृष्टि के जन्म के साथ नई खुशिया आई। लेकिन कुछ महीने बाद ही मानो इस परिवार की खुशियों पर ग्रहण लग गया।

सतीश कुमार रवि की 14 माह की पुत्री सृष्टि रानी स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी बीमारी से जूझ रही है। इस बीमारी का इलाज दुनिया का सबसे महंगा 14 करोड़ का इंजेक्शन जोल्जेंसमा से संभव है। पिछले डेढ़ माह से उसका इलाज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल के एनआइसीयू में चल रहा है। वह एसएमए टाइप वन से पीडि़त है। क्रिश्चियन मेडिकल कालेज वेल्लोर की जांच रिपोर्ट से स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी बीमारी का पता चला।

बताया कि इसका इलाज दुनिया के सबसे महंगे इंजेक्शन जोल्जेंसमा से संभव है। इसकी कीमत करीब 14 करोड़ रुपये है। इसे अमेरिका से आयात करना पड़ता है। सृष्टि की जान बचाने के लिए बच्ची के परिजनों ने सरकारी स्तर पर आर्थिक सहायता मुहैया कराने की अपील की है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से विशेष सहयोग की अपेक्षा की है।

क्या है ये बीमारी

एसएमए से ग्रस्त मरीजों के शरीर में प्रोटीन-एंजाइम बनाने वाला जीन नहीं होता। मांसपेशियां और तंत्रिकाएं साथ नहीं देतीं। मस्तिष्क भी काम नहीं करता। मां का दूध पीने में भी तीरा की तरह ही सृष्टि की सांस फूलने लगती है।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मदद की उम्मींद

मासूम सृष्टि के पिता ने अपनी बच्ची की जिंदगी के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से भी मदद मांगी है, लेकिन मदद की आस में परिवार के लिए एक-एक दिन पहाड़ की तरह लग रहा है। सृष्टि के नाम से बने मदद कोष में 14 दिनों में अब तक 356 लोगो ने 3 लाख 46 हजार 231 रूपये की मदद की है। लेकिन 22.50 करोड़ रूपये के सामने ये मदद काफी छोटी है। ऐसे में सृष्टि के माता-पिता को लोगो की मदद के साथ ही प्रधानमंत्री और सूबे के मुख्यमंत्री से काफी उम्मींदे है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…