Mamta Chandrakar

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने संस्कृति परिषद के दिग्गजों के नामों का ऐलान कर दिया है। मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस संस्कृति परिषद के अध्यक्ष खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। इसके अलावा राजनीति, कला, साहित्य से जुड़े लोगों को इस परिषद में जगह मिली है।

राज्य सरकार के संस्कृति विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश में के अनुसार इस परिषद के उपाध्यक्ष संस्कृति मंत्री होंगे। जिन कैटेगरी में सदस्यों को चुना गया है उनमें साहित्य, आदिवासी लोक कला, चित्रकला, मूर्तिकला, नाटक, शास्त्रीय – लोक संगीत, नृत्य जैसी अलग-अलग विधाओं के 15 लोग हैं ।

ये नाम किए गए शामिल

  • साहित्य- विजय गुप्त, अंबिकापुर
  • आदिवासी लोककला- भूपेश तिवारी, कोंडागांव
  • चित्रकला मूर्तिकला- सुनीता वर्मा, भिलाई
  • नाटक- भूपेंद्र साहू रायपुर
  • शास्त्रीय लोक संगीत ममता चंद्राकर
  • नृत्य- कालीचरण यादव बिलासपुर, वासंती वैष्णव रायगढ़
  • संस्कृति परिषद- सांसद दीपक बैज, बस्तर
  • साहित्य अकादमी- ईश्वरसिंह दोस्त
  • पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी पीठ- ललित कुमार भिलाई
  • श्रीकांत वर्मा पीठ- रामकुमार तिवारी, बिलासपुर
  • आदिवासी एवं लोक कला अकादमी – नवल शुक्ल, अंबिकापुर और योगेंद्र त्रिपाठी, भिलाई

अध्यक्ष CM बघेल ने 2 सदस्यों को अपनी ओर से मनोनीत किया है। उनमें विनोद वर्मा और आर्ट डायरेक्टर जयंत देशमुख शामिल है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर