नई दिल्ली। अगर आपको लगता है कि चंडीगढ़ के जेडब्ल्यू मैरियट होटल (JW Marriott Hotel Chandigarh) में 440 रुपये में दो केला काफी महंगा था, तो आपको एक बार और सोचने की जरूरत है। क्योंकि इस बार एक होटल ने दो ब्यॉल अंडे के लिए एक शख्स से 1700 रुपये चार्ज किया है। मुंबई के हाई-एंड फोर सीजन्स होटल में दो उबले अंडे के लिए एक ट्विटर यूजर को 1,700 रुपये चार्ज किया गया।

जी हां यह सच है फोर सीजन्स होटल (Four Seasons Hotel Mumbai) ने अपने ग्राहक को दो उबले अंडे के बदले 1700 रुपए का बिल थमा दिया। कार्तिक धर नामक एक व्यक्ति ने ट्विटर पर होटल के बिल को पोस्ट किया और कैप्शन लिखा- ‘मुम्बई के फोर सीजन्स में दो अंडे के लिए 1700 रुपए।’ इससे पहले, चंडीगढ़ के जेडब्ल्यू मैरियॉट होटल ने अभिनेता राहुल बोस को दो केलों के बदले 442 रुपए का बिल थमाया था। इसके बाद चंडीगढ़ के उत्पाद एवं कर विभाग ने होटल पर 25000 रुपए का जुर्माना लगाया था।

कार्तिक ने राहुल बोस को ट्विटर पर टैग कर लिखा

कार्तिक ने राहुल बोस को ट्विटर पर टैग कर लिखा- भाई आंदोलन करें? होटल के बिल पर दो आमलेट की भी 1700 रुपए कीमत लिखी हुई थी। हालांकि होटल ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। एक यूजर ने लिखा, “इस अंडे के साथ सोना भी निकला है क्या? एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुर्गी जरूर किसी अमीर परिवार से होगी…।”

पिछले महीने ही अभिनेता राहुल बोस (Actor Rahul Bose) के साथ इस तरह की घटना पर फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट ऑफ इंडिया (Federation of Hotels and Restaurants of India) ने कहा कि होटल ने कुछ भी गलत नहीं किया था। उसने कहा था, “केला को खुदरा मुल्य पर खरीदा जा सकता है। इसके बाद होटल इस पर सर्विस, प्लेट, कटलरी आदि उपलब्ध कराते हैं। सड़क किनारे एक कॉफी 10 रुपए की मिलती है लेकिन लग्जरी होटल में इसी की कीमत 250 रुपए होती है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।” इसके बाद चंडीगढ़ के उत्पाद और कर विभाग ने होटल को कारण बताओ नोटिस जारी किया और 25000 रुपए का जुर्माना लगाया था।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।