रायपुर। नया रायपुर से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर 20 जंगली हाथियों (20 elephants team moving towards new Raipur)को ट्रैक किया गया है। इनका लोकेशन महासमुंद वनमंडल के खरसा, लहंगर के पास ट्रैक किया गया है। अपने रहवास क्षेत्र बारनवापारा से लंबी दूरी तय कर हाथी यहां तक पहुंचे हैं।मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि हाथियों (elephant) को रोकने के लिए स्पेशल टीम केसरडीह, खरसा, लहंगर के इलाकों में मुश्तैद है। एलिफेंट रिफ्लेक्ट लाइट्स (elephant reflect light), आतिशबाजी और शोरगुल के जरिए हाथियों (elephant)को खदेड़ने की कोशिश की जा रही है। गांव के दक्ष लोग अलर्ट मोड पर हैं। हाथियों ने अबतक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।
कैसे ट्रैक हुई लोकेशन:
वन विभाग की टीम रेडियो कॉलर के जरिए हाथियों की लोकेशन ट्रैक कर रही है। मुख्य वन संरक्षक का दावा है, कि हाथियों के दल को रायपुर शहर की तरफ नहीं बढ़ने दिया जाएगा। रात को इस आपरेशन को और भी तेज किया जाएगा। इसके बाद अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से उनको जंगलों की ओर खदेड़ा जाएगा। इससे पहले भी नया रायपुर के पास हाथियों का दल कई बार आ चुका है। बाद में वन विभाग की टीम उसको महासमुंद की ओर खदेड़ देती है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें