'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' मैराथन में भगदड़ से 20 लड़कियां जमीन पर गिरीं, गंभीर रूप से घायल, देखें Video
'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' मैराथन में भगदड़ से 20 लड़कियां जमीन पर गिरीं, गंभीर रूप से घायल, देखें Video

टीआरपी डेस्क। उत्तर प्रदेश के बरेली में कांग्रेस की ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन में भगदड़ जैसे हालात देखने को मिला। जहां कई छात्राएं गिर गईं, जिससे कइयों को चोट पहुंची है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई महिलाओं और किशोरियों के चेहरे से मास्क भी गायब था।

बिना मास्क के मैराथन में हिस्सा लेने वाली किशोरियों की काफी संख्या थी। जैसे ही दौड़ शुरु हुई, आगे की कुछ महिलाएं गिर गई। जिसके बाद पीछे से आ रही भीड़ रुक नहीं रही थी. हालांकि, वहां खड़े कई लोगों ने भीड़ को रोकने की कोशिश की। लेकिन फिर भी करीब 20 लड़कियां जमीन पर गिर गई थीं। इस दौरान चीख-पुकार भी मची, कई बच्चियों के जूते चप्पल सड़क पर बिखरे हुए थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर