नई दिल्ली। सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि वह दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं। राहुल ने यह भी सुनिश्चित किया है कि वह दिल्ली की 4 सीटें देने को तैयार हैं। इस मसले में आप मुखिया व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर के जरिए ही दे दी। दिल्ली में कुल 7 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव में 4 सीटें देने को तैयार होते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ”कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन का मतलब है बीजेपी का सफाया। यह सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस आम आदमी पार्टी को दिल्ली की 4 सीटें देने को तैयार है, लेकिन केजरीवाल ने फिर यू टर्न ले लिया। हमारे दरवाजे अब भी खुले हैं, लेकिन समय बीतता जा रहा है। लगे हाथ ”अरविंद केजरीवाल ने भी जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा कि, ”कौन सा व-टर्न? अभी तो बातचीत चल रही थी। आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है। मुझे दु:ख है आप बयान बाजी कर रहे हैं। आज देश को मोदी-शाह के खतरे से बचाना अहं है। दुर्भाग्य कि आप वढ और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बाँट कर मोदीजी की मदद कर रहे हैं। ”

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए
हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।