रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी ने पार्टी छोड़ कर जाने वालों पर तंज कसते हुए कहा है कि ऐसे लोग सत्ता से दूर नहीं रह सकते। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के कुछ लोग तो मेरी अनुमति से गए हैं लेकिन ऐसे भी लोग है, जिनका काम सत्ता के बिना नही चल सकता। उन्होंने आगे कहा कि बड़ी संख्या में ज़मीन का काम करने वाले चले गए। कई लोग 2 नम्बर में ज़मीन का काम भी करते है उन्हें सरकार से भी परमिशन लेनी पड़ती है। किसी की बसें चलती हैं, तो कोई दुकानदार है, इनमें से कई लोग टैक्स चोरी भी करते हैं। आपको बता दें कि आज ही मुख्य प्रवक्ता सुब्रत डे, प्रवक्ता संजीव अग्रवाल एवं छजका सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष इस्माइल अहमद ने जनता कांग्रेस छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है।   Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें  Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।