रायपुर। प्रदेश के बहुचर्चित नागरिक आपूर्ति निगम घोटाला मामले में आरोपी रेखा नायर की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब रेखा नायर के खिलाफ विधानसभा पुलिस ने एक और अपराध दर्ज किया है। रेखा नायर पर आरोप है कि उन्होंने शासकीय भूमि पर नहर नाला के स्वरूप में परिवर्तन किया है। मामले को देखते हुए विधानसभा पुलिस ने एफआईआर किया है। इस मामले में शिकायत के बाद विधानसभा पुलिस ने रेखा नायर, चंदनबाला, कुट्टीअम्मा नायर, रेमन नायर और एक बिल्डर राकेश पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  

पटवारी ने की शिकायत :

दरअसल विधानसभा क्षेत्र के दरदहा इलाके में रेखा नायर का 19 एकड़ में फैला फार्म हाउस है। इस फार्म हाउस की सिंचाई के लिए सरकारी स्टाप डैम का उपयोग किया जा रहा था। इसे देखते हुए क्षेत्र के संबंधित पटवारी ने थाने में इसकी शिकायत की। जिसके बाद विधानसभा पुलिस ने रेखा नायर, चंदनबाला, कुट्टीअम्मा नायर, रेमन नायर और एक बिल्डर राकेश पांडे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  

36 हजार करोड़ रुपये की गड़बड़ी का है आरोप :

आपको बता दें कि बहुचर्चित नागरिक आपूर्ति निगम घोटाले में कथित तौर पर 36 हजार करोड़ रुपये की गड़बड़ी का आरोप है। साल 2015 में सामने आए इस घोटाले में कई हाई प्रोफाइल लोगों के शामिल होने की आशंका है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मामले की नए सिरे से जांच हेतु एसआईटी का गठन किया है। जिसके बाद ईओडब्ल्यू के प्रमुख रहे डीजी मुकेश गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इसी मामले में रेखा नायर को भी आरोपी बनाया गया है। उनपर आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज है।   Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें  Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।