मुंबई। बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने पहले वीकेंड के दौरान 70 करोड़ की कमाई कर ली है। शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह 21 जून को प्रदर्शित हुयी है। यह फिल्म तेलुगु की सुपर हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की रीमेक है। यह फिल्म 3123 स्क्रींस पर रिलीज हुई है।
यह फिल बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म करती नजर आ रही है। फिल्म ने टिकट खिड़की पर जबर्दस्त ओपनिंग की। फिल्म ने पहले दिन 20.21 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 22.71 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 27.91 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। इसके साथ ही कबीर सिंह ने अपने पहले वीकेंड के दौरान 70.83 करोड़ की कमाई कर ली है। कबीर सिंह का निर्देशन संदीप रेड्डी वंगा ने किया है। उन्होंने इसका तेलुगु वर्ज़न भी निर्देशित किया था। फिल्म में कियारा आडवाणी ने फीमेल लीड रोल निभाया है।
हिंदी के ऑफिशल रीमेक को बनाते समय निर्देशक ने उसे मूल फिल्म की तरह ही रहने दिया। फिल्म में शाहिद के परफॉर्मेंस की जबरदस्त प्रशंसा हो रही है। कबीर सिंह की कहानी एक ऐसे मेडिकल स्टूडेंट की लव स्टोरी है, जो पढ़ाई में जीनियस है लेकिन नंबर एक का गुस्सैल है। इस गुस्से की वजह से उसकी जिंदगी में कुछ अच्छा होता है तो काफी कुछ खराब भी होता है। फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।