रायपुर। ईओडब्ल्यू (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में पदस्थ दस कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई है। प्रतिनियुक्ति खत्म करते ही उनकी सेवाएं पुलिस विभाग को लौटा दी गई है। इनमें एक एएसआई, चार हेड कांस्टेबल और पांच कांस्टेबल शामिल हैं। मूल विभाग लौटाए गए कर्मचारियों में एएसआई अतुलेश राय, हेड कांस्टेबल योगेंद्र ओझा, परमानंद सिंह, दीपक तिवारी, त्रिभुवन सिंह और आरक्षकों में विजय सिदार, अरविंद यादव, तुलसी निषाद, अभिलाषधर और सुनील सिंह शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार करीब चार साल पहले निलंबित आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता के कार्यकाल के दौरान इनकी पदस्थापना की गई थी। पिछले दिनों भी ईओडब्ल्यू (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) से करीब एक दर्जन अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवाएं मूल विभाग को लौटा दी गई थी। जिनकी सेवाएं लौटाई गई हैं वे सभी महकमे में स्पेशल 26 नाम से चर्चित टीम का हिस्सा थे। इस टीम की अगुवाई निलंबित डीजीपी मुकेश गुप्ता ( Former DGP Mukesh Gupta ) किया करते थे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें