रायपुर। सेवाभावी रोटेरियंस(Rotorians) कई सारे कार्य वर्तमान सत्र में करने के लक्ष्य तय किए हैं। रोटरी क्लब आफ रायल के शपथ ग्रहण समारोह(Swearing-in ceremony of Rotary Club of Royal) में नए पदाधिकारियों ने शपथ ली Rotary Club of Royal) के नए अध्यक्ष मोहम्मद इरफान बुखारी और सचिव सोमनाथ अग्रवाल चुने गए हैं। उन्होंने पदभार संभालते ही कहा कि रोटेरियंस(Rotorians) कैंसर, थैलेसिमिया जैसी बीमारियों की जांच व उपचार में सहयोग प्रदान करने कैंपेन चलायेंगे। करीब 25 सौ जरूरतमंद स्कूली बच्चों को जूता वितरित किया जाएगा।
शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर मौजूद अतिथि:
रोटरी क्लब आफ रायल के शपथ ग्रहण समारोह(Swearing-in ceremony of Rotary Club of Royal) में मुख्य अतिथि एसएसपी आरिफ शेख, रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रंजीत सिंह सैनी और असि. गर्वनर विवेकरंजन गुप्ता थे। काफी संख्या में रोटेरियंस (Rotorians) उपस्थित थे। सचिव सोम अग्रवाल ने बताया कि हमने अपने साल भर कार्य करने की रूपरेखा तैयार कर रखी है जिसमें कॉलेज के स्टूडेंट का थैलेसिमिया टेस्ट करवायेंगे। चलते कदम प्रोजेक्ट के तहत करीब 2500 स्कूली बच्चों को जूते उपलब्ध करायेंगे। कैंसर स्क्रीनिंग वैन संचालित करायेंगे ग्रामीण क्षेत्रों में जहां के लोगों को मालूम ही नहीं चल पाता कि उन्हे कैंसर है और आखिरी स्टेज तक पहुंच जाते हैं। तीन अलग-अलग स्टेज की जांच के पश्चात उन्हे अस्पताल तक उपचार के लिए दाखिला कराने तक में मदद करेंगे। इसके लिए वेदांता बाल्को हॉस्पिटल की टीम का सहयोग लेंगे। ब्लड डोनेशन, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान से लेकर और भी कार्यों में रोटेरियंस अपनी सहभागिता निभाते हैं।
इस मौके पर रोटरी क्लब (Rotary Club of Royal) के पीडीजी मेजर दीपक मेहता, शशि वरवंडकर, सुभाष साहू विशेष तौर पर उपस्थित थे। पूर्व अध्यक्ष मनीष अरोरा व सचिव प्रशांत गोयल ने कार्यभार सौंपा।