लखनऊ। कबाड़ से जुगाड़(jugaad from junk) कर रेलवे के एक इंजीनियर(railway engineer) ने 10 फीट लंबे राफेल विमान (rafale aircraft)का मॉडल(model) बनाया है। इस राफेल विमान (rafale aircraft) के मॉडल(model) को लोको वर्कशाप की प्रदर्शनी में लगाया गया है। जहां इसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। लोको वर्कशॉप (loco workshop)में तैनात सीनियर सेक्शन इंजीनियर केके तिवारी ने यहां आने वाले डीजल इंजन से निकली पत्तियों के स्क्रैप को जमा किया। इसके बाद उन्होंने इंटरनेट के जरिए राफेल के मॉडल को तलाशा, और फिर शुरू हो गई राफेल लड़ाकू विमान को आकर देने की जद्दोजहद।

दूर से लगता है जेन्युइन:
इस विमान की खासियत ये है कि इसको अगर स्टार्ट कर दिया जाए तो ये जेन्युइन विमान की तरह आवाज निकालता है। इसकी लाइट्स भी ब्लिंक करती हैं। दूर से देखकर ऐसा लगता है जैसे बस अब ये उड़ान भरने ही वाला है। इस विमान में लगे बम और तमाम दूसरे इक्विपमेंट भी एकदम असल लगते हैं। इसके भीतर आर्टिफिशियल पॉयलट भी बैठाया गया है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें