रायपुर। छत्तीसगढ़ जिला बल (Chhattisgarh District Force) में 2259 आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया (Constables recruitment process) निरस्त हो गई है। इस आशय के आदेश डीजीपी डीएम अवस्थी (DGP DM Awasthi) ने जारी किए हैं। आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया निरस्त होने के पीछे विधि विभाग की आपत्ति को कारण बताया गया है। यह भर्ती प्रक्रिया 2017 में शुरू हुई थी।
क्या है लिखा है आदेश में
डीजीपी डीएम अवस्थी (DGP DM Awasthi) की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि 29 दिसंबर 17 को विभाग की ओर से जिला पुलिस बल में 2259 आरक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इन पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक बल आरक्षक (भर्ती तथा सेवा की शर्तें) नियम 2007 में संशोधन संबंधी 21 फरवरी 18 के तहत भर्ती प्रक्रिया हुई। विधि विभाग ने 29 जुलाई 19 को अभिमत दिया है कि इस भर्ती नियम के आधार पर आरक्षकों की नियुक्ति को वैध नहीं होगी, जिसको ध्यान में रखते हुए आरक्षकों की इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किया जाता है।
गृहमंत्री को ही नहीं थी जानकारी
पुलिस भर्ती मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने डीजीपी डीएम अवस्थी को जमकर फटकार लगाते हुए जमकर अपनी नाराजगी जाहिर की। गृहमंत्री की यह नाराजगी यह गुस्सा पुलिस भर्ती परीक्षा को उनसे बिना पूछे रद्द किये जाने को लेकर है। जैसे ही यह बात गृहमंत्री को पता चली कि तत्कालीन रमन सरकार के कार्यकाल के दौरान निकाली गई 2259 पदों पर पुलिस आरक्षक की भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दी गई है तो उन्होंने तत्काल डीजीपी को फोन लगाया और उन्हें फटकार लगाई।
भाजपा ने कसा तंज
छत्तीसगढ़ भाजपा के सच्चिदानंद उपासने ने छत्तीसगढ़ जिला बल (Chhattisgarh District Force) में 2259 आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया किए जाने को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पर तंज कसते हुए लिखा है कि लाचार गृहमंत्री बिना जानकारी के ही हो गई पुलिस में भर्ती निरस्त।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें