बीजापुर। जगदलपुर के सारकेगुड़ा में फर्जी मुठभेड़ मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह, मुकेश गुप्ता,

तत्कालीन बस्तर आईजी लांगकुमेर, CRPF डीआईजी एस. एलांगो, एसपी प्रशांत अग्रवाल,

टीआई इब्राहिम खान और 190 CRPF कोबरा जवानों के खिलाफ के 17 पीड़ित परिवार

ग्रामीणों ने बासागुड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार,

सोनी सोढ़ी और वकील भी सारकेगुड़ा गांव ग्रामीणों के साथ मौजूद थे।

 

बता दें कि सारकेगुड़ा गांव में 2012 में नक्सलियों के साथ फर्जी मुठभेड़ बताते हुए जवानों

ने 17 ग्रामीणों की हत्या कर दी थी। इस बात का खुलासा न्यायिक जांच आयोग ने किया था।

28-29 जून 2012 में की दरम्यानी रात त्यौहार मना रहे ग्रामीणों पर जवानों ने अंधाधुंध फायरिंग

की थी। फायरिंग में 17 निर्दोष आदिवासियों की जान चली गई थी. न्यायिक जांच रिपोर्ट में जवान

दोषी पाए गए हैं। जिसके बाद सारकेगुड़ा में फर्जी मुठभेड़ मामले में दोषी पाए जाने वालों के

खिलाफ मामला दर्ज करने ग्रामीण मांग कर रहे हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।