अधिकांश नाबालिग और रायगढ़, जशपुर, सूरजपुर जिले के रहने वाले हैं

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस को अन्य राज्यों में बंधक बनाए गए प्रदेश के 70 बच्चों को छुड़ाने में बड़ी

कामयाबी मिली है। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। छुड़ाए गए बच्चों में

अधिकांश नाबालिग हैं और ये रायगढ़, जशपुर, सूरजपुर जिले के हैं।

 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सूबे के सीमावर्ती जिलों से दक्षिण भारत के विभिन्न राज्य में

ले जाने की कई शिकायतें मिली थी। इस मामले में राज्य के डीजीपी डीएम अवस्थी ने बड़ी कार्रवाई

करने के निर्देश दिए थे। इस कार्यवाही से 70 बच्चों को सुरक्षित छुड़ाए गए। सभी बच्चों को वापस घर

लाए गए। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।

 

डीजीपी डीएम अवस्थी ने मानव तस्करी पर कारगर रोक लगाने संवेदना योजना शुरु की है। यह सफलता

उसी योजना का नतीजा है। पुलिस ने संवेदना योजना के तहत यह नीति बनाई है कि सीमांत राज्यों में मानव

तस्करी के खिलाफ़ काम कर रहे संगठनों को जोड़ा है और इन संगठनों से मिल रही सूचनाओं से और बेहतर

काम किया जा रहा है। मौजूदा सफलता तमिलनाडु के सेलम से मिली है। छत्तीसगढ़ पुलिस को सेलम में

संचालित सीसीआरएस प्रोजेक्ट के काउंसलर वेद भट्टाचार्य ने बंधकों के बारे में जानकारी मुहैया करायी थी।

 

इस मामले में डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि संवेदना प्रोजेक्ट सतत काम कर रहा है। हम अभी 70 लोगों को लाए

हैं, जिनमें 42 बालिकाएं हैं और 28 बालक हैं, हालांकि इनमें कुछ वयस्क हैं पर ज़्यादातर नाबालिग हैं। वहीं कुछ की

उम्र केवल 14 साल है। हम जल्द ही और बड़ी कार्रवाई करेंगे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।