नई दिल्ली। Union Minister Ram Vilas Paswan passed away केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान नहीं रहे, उन्होंने एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस ली। बता दें कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। रविवार को उनके हार्ट सर्जरी हुई थी। जिसके बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।

बता दें कि रामविलास पासवान उपभोक्ता मामलों और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के केंद्रीय मंत्री होने के साथ ही बिहार की लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष भी थे। वे सोलहवीं लोकसभा में बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे।

रामविलास पासवान 32 सालों में 11 चुनाव लड़ चुक हैं। इनमें से वह 9 जीते हैं। रामविलास पासवान छह प्रधानमंत्रियों के साथ काम कर चुके हैं जो अपने आप में अनोखा रिकॉर्ड है।

पासवान बिहार के खगड़िया जिले के शाहरबन्नी गांव के मूल निवासी थे। 1960 में उनकी शादी राजकुमारी देवी से हुई थी, जिनसे उनकी दो बेटियां उषा और आशा हैं। हालांकि 1981 में दोनों का तलाक हो गया था। 1983 में उन्होंने रीना शर्मा से शादी की जिनसे एक बेटी और बेटा चिराग पासवान हुए।

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News  केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitter पर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।एकहीक्लिकमेंपढ़ेंThe Rural Press कीसारीखबरें।