नई दिल्ली। अब आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक है, ये मान लो व्यक्ति के जीवन का हार एक काम चाहे वो सरकारी हो या निजी आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) की जरूरत पड़ ही जाती है। इसके अलावा कई प्रमुख दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड को लिंक करवाने की आवश्यकता होती है और आदर कार्ड पर नाम, पता, मोबाइल नंबर जैसे चीज का सही होना जरूरी है।

ऐसे में आधार की ऑनलाइन सेवाएं काफी अहम हो जाती हैं। अब आधार कार्ड धारक खुद अपना आधार कार्ड अपडेट कर पाएगे। आवेदक को अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट या रजिस्टर कराने के लिए कोई भी दस्तावेज जमा कराने की आवश्यकता नहीं होती है। आप आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो, बॉयोमैट्रिक्स, लिंग से जुड़े विवरण अपडेट करा सकते हैं।

आधार कार्ड धारक ऐसे करें अपडेट

स्टेप 1. सबसे पहले आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ पर जाना होगा और ‘माय आधार’ टैब पर जाकर ‘लोकेट एन एनरोलमेंट सेंटर’ पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 2. अब स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा, जहां से राज्य, पिन कोड और अपना पता दर्ज कर कार्डधारक अपने निकटतम नामांकन केंद्र का पता जान सकते हैं।

स्टेप 3. इसके बाद आपको अपने निकटतम नामांकन केंद्र जाना होगा और आधार सुधार फॉर्म भरना होगा।

स्टेप 4. इस आधार सुधार फॉर्म में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। यह वह एक्टिव मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिसे कार्डधारक आधार के साथ अपडेट करवाना चाहता है।

स्टेप 5. अब आपको यह आधार सुधार फॉर्म सबमिट करना होगा और प्रमाणिकरण के लिए अपने बॉयोमेट्रिक्स देने होंगे।

स्टेप 6. इसके बाद आपको एक स्लिप मिलेगी। इस स्लिप में एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) दर्ज होगा।

स्टेप 7. आप इस अपडेट रिक्वेस्ट नंबर से आधार अपडेशन के स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitterपर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net