टीआरपी डेस्क। इस माह 30 नवंबर को चीफ सेक्रेटरी आर पी मंडल रिटायर हो रहे हैं। 28 तारीख को होने वाली बैठक बतौर चीफ सेक्रेटरी उनकी अंतिम बैठक होगी। मुख्य एजेंडों पर बातचीत किए जाने के अलावा भूपेश कैबिनेट उन्हें विदाई दी जाएगी।

प्रशासनिक स्तर पर शीर्ष नेतृत्व में बदलाव होने के साथ महकमे में बदलाव की चर्चा तेज हो चली है। बता दें कि करीब आधा दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल हो सकता है।

ऑल इंडिया सर्विस रूल के तहत 16 साल की सेवा पूरी करने वाले आईएएस सचिव और 12 साल की सेवा पूरी करने वाले विशेष सचिव बनाए जाते हैं। हाल ही में राज्य सरकार ने नौ साल की सेवा पूर्ण करने वाले 2012 बैच के आईएएस अधिकारियों को उप सचिव से संयुक्त सचिव प्रमोट किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 16 साल की सेवा पूरी करने वाले 2005 बैच के आईएएस अधिकारियों में मुकेश कुमार, आर संगीता, रजत कुमार, राजेश सुकुमार टोप्पो और एस प्रकाश सचिव प्रमोट हो सकते हैं। 12 साल की सेवा पूर्ण करने वाले आईएएस अधिकारियों में 2008 बैच से भीम सिंह, राजेश राणा, नीरज कुमार बंसोड़, शिखा राजपूत तथा 2009 बैच से किऱण कौशल, अवनीश शरण, प्रियंका शुक्ला, समीर विश्नोई और सौरभ कुमार विशेष सचिव प्रमोट किए जा सकते हैं। हालांकि मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा ऐसे किसी प्रस्ताव की पुष्टि नहीं की गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और व्हाट्सप्प पर…