रायपुर। सीनियर ब्यूरोक्रेट अमिताभ जैन राज्य के नए चीफ सेक्रेटरी बनाए गए हैं। आर पी मंडल के रिटायरमेंट के साथ ही राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिया है। जैन राज्य के 12वें चीफ सेक्रेटरी होंगे।

उनके पास अलग-अलग विभागों में काम करने का लंबा अनुभव है। वह लंबे समय से फाइनेंस की जिम्मेदारी संभालते आ रहे हैं। इसके अलावा वाणिज्यिक कर, गृह, जेल, परिवहन, जल संसाधन जैसे कई बड़ा पोर्टफोलियो उनके पास रहा है।

5 साल का हो सकता है कार्यकाल

ऐसी संभावना है की बतौर चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन का कार्यकाल सबसे लंबा हो सकता है। वह साल 2025 में रिटायर होंगे, ऐसे में उनका कार्यकाल पांच साल का होगा। अमिताभ जैन 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं।

एमटेक हैं आईएएस जैन

आईएएस अफसर अमिताभ जैन ने छत्तीसगढ़ के दल्लीराजहरा से स्कूली शिक्षा पूरी की है। मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले आईएएस जैन एमटेक हैं। जैन 11वीं बोर्ड में अविभाजित मध्यप्रदेश के टॉपर थे।

इन विभागों में दे चुके हैं सेवाएं

अमिताभ 1989 बैच के आईएएस हैं। इस बैच में छत्तीसगढ़ कैडर से वे अकेले आईएएस हैं। वे यहां प्रमुख सचिव के रूप में वित्त, वाणिज्यिक कर, गृह, जेल और परिवहन जैसे महत्वपूर्ण विभाग संभाल चुके हैं। पहले उनके पास वित्त और वाणिज्यिक कर था, फिर उन्हें गृह, जेल और परिवहन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। वर्तमान सरकार में उन्हें एसीएस वित्त और जलसंसाधन का दायित्व सौंपा गया था।

उनके अनुभव को देखा जाए तो आईएएस अमिताभ जैन प्रदेश के सभी विभागों से बेहतर परिचित और पारंगत अधिकारी हैं।

http://govtjobgallery.com/moto-g-5g-launched-in-india-for-rs-20999-know-all-the-features/
http://govtjobgallery.com/gold-price-today-30-november-2020-weakness-in-gold-continues-better-chance-to-buy-jewelry-for-weddings/

http://govtjobgallery.com/murthals-famous-amrik-sukhdev-dhaba-feeding-farmers-and-police/

http://govtjobgallery.com/another-indian-can-join-bidens-team-know-who-is-neera-tandon/
http://govtjobgallery.com/karthik-purnima-people-were-shocked-when-chief-minister-bhupesh-baghel-took-a-dip-in-the-mahadev-ghat-chhattisgarh/
http://govtjobgallery.com/minor-killed-in-raipur-1-accused-arrested-rda-colony-boriyakala-incident/

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और व्हाट्सप्प पर…